20 जमातियों के संपर्क में आए एक हजार लोग; 300 होम क्वारैंटाइन, 700 की तलाश, प्रशासन की लोगों से अपील- जो इनके संपर्क में आया हो, हमें जानकारी दें

दिल्ली के निजामुद्दीन से लौटे 20 जमातियों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शहर में एक हजार लोगों को संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इसमें से 300 लोग ऐसे हैं जो सीधे इन 20 जमातियों के संपर्क में थे। जिनका पता लगा लिया गया है, इन 300 लोगों को होम क्वारेंटाइन करा दिया गया है। जबकि पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का अमला शेष 700 लोगों की तलाश कर रहा है। जो इन जमातियों के संपर्क में रहे होंगे। प्रशासन आम लोगों से यह अपील कर रहा है कि जो भी इन जमातियों के संपर्क में रहा है, उसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन को दे। साथ ही खुद होम क्वारेंटाइन हो जाए।


ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इन जमातियों के संपर्क में आने से सब्जी मंडी के व्यापारी अब्दुल गफार और उनके बेटे सरफाराज कोरोना पॉजिटिव आया है। जबकि स्वास्थ्य विभाग के 13 अफसर और कर्मचारियों को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 172 लोगों को होम क्वारेंटाइन करा दिया गया है। इसी तरह आईएएस जे विजय कुमार को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कोरोना कोर ग्रुप के 12 आईएएस ऑफिसर भी सेल्फ क्वारेंटाइन में चले गए हैं।


मप्र में अब तक 223 लोग कोरोना संक्रमित
मध्य प्रदेश में 223 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इनमें इंदौर 135, भोपाल 46, मुरैना 12, जबलपुर 8, उज्जैन 8, खरगोन 4, बड़वानी 3, ग्वालियर, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2, विदिशा में एक संक्रमित मिला। अब तक इंदौर में 10, उज्जैन में 3, भोपाल, छिंदवाड़ा, खरगोन में एक-एक की मौत हो गई। इसमें जबलपुर में 3, भोपाल के 2, ग्वालियर में एक और शिवपुरी के एक मरीज को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 


12 नए कैंटोनमेंट क्षेत्र , यहां अब बाहरी व्यक्ति मिला ताे गिरफ्तारी
कोरोना संक्रमित पाए गए 23 पॉजिटिव मरीजों के घरों के आसपास के 1 किलोमीटर एरिया कैंटोनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। रविवार को 12 नए कैंटोनमेंट क्षेत्र बनाए गए हैं। इस तरह शहर में अब कुल 23 कैंटोनमेंट एरिया घाेषित हाे चुके हैं। नादरा बस स्टैंड , सागर बंगला आसाराम बापू चौराहा के पास करौंद रोड , सी 84 सागर पैरल हाउस, होशंगाबाद रोड , गणपति एनक्लेव ,कनोल रोड , कान्हा टावर अर्चना कॉन्प्लेक्स तुलसी नगर , गेमिनी टॉवर लोहा बाजार, हुजैफा मस्जिद नूर महल ,इब्राहिम मस्जिद बुधवारा, सिग्नेचर रेसीडेंसी , सी 97 /6 टीटी नगर ,11/3 चार इमली के आस पास के 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया में घोषित किया गया है। इन सबके निवास स्थल को एपीसेंटर घोषित कर उसके आस पास के 1 किमी क्षेत्र को कंटेटमेंट और 2 किमी को बफर जोन घोषित कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 


बाहरी व्यक्ति के आने जाने पर रोक रहेगी 
कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घरों के आसपास बाहरी व्यक्ति के आने जाने पर रोक लगा दी गई थी। इन इलाकों में जरूरी सेवाओं को पहुंचाने के लिए अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है। इसकी रोजाना मॉनिटरिंग की जाएगी। बाहरी व्यक्ति के घूमने पर पुलिस गिरफ्तारी करेगी। मेडिकल टीम यहां पर घरों का सर्वे करेंगी। - तरुण पिथोड़े, कलेक्टर


अपील है- मस्जिद कमेटियां प्रशासन को पूरा सहयोग करें : शहर काजी 


शहर काजी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी का कहना है कि वे शहर की मस्जिद कमेटियों से कह चुके हैं जिन भी मस्जिदों में दिल्ली से लौटे जो भी जमाती आकर ठहरे थे, अथवा वहां उनका आवागमन हुआ था, उनकी जानकारी लेकर वह उनके नामों की सूची प्रशासन को उपलब्ध करा दें। उन्होंने बताया कि कई कमेटियां प्रशासन को इसकी जानकारी दे चुकी हैं। जिन्होंने नहीं दी हैं, उनसे अपील है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वे तत्परता से यह सूची प्रशासन को दें।


जमातियों व मस्जिद पदाधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो : रामेश्वर शर्मा 


जमातियों के कारण शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मप्र में सभी जमातियों और उन्हें मस्जिदों में संरक्षण देने वाली कमेटियों के पदाधिकारियों पर देशद्रोह और हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक दर्जन से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो गई है और इसके लिए जमाती व मस्जिद कमेटियों के पदाधिकारी जिम्मेदार हैं। रामेश्वर ने हिमाचल प्रदेश के डीजीपी एसआर मार्डी द्वारा हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने के आदेश देने पर उनका आभार व्यक्त किया है।


Popular posts
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की 30% कम वेतन लेने की घोषणा
भारत में प्रीमियम M-सीरीज टैबलेट लॉन्च करेगी हुवावे, 25 हजार रु. तक हो सकती है कीमत, आईपैड को मिलेगी चुनौती
सरकार संभालने के बाद कोरोना केस बढ़ने पर शिवराज बोले- पहले न टेस्ट किट थी, न पीपीई और मास्क, आज बहुत कुछ है, जांचें भी तेजी से हो रहीं
9 अप्रैल तक सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग: सब्जी, किराना सामान और फूड की होगी होम डिलीवरी