टोयोटा ने सोमवार को मोस्ट पॉपुलर एमपीवी इनोवा क्रिस्टा के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया। कंपनी ने इसे लीडरशिप एडिशन नाम दिया है। यह VX वैरिएंट पर बेस्ड है। इसकी कीमत 21.21 लाख रुपए है। यह रेगुलर 7-सीटर VX वैरिएंट से 61 हजार रुपए महंगा है। इसी के साथ पहली बार इनोवा का डुअल टोन अवतार भी देखने को मिला। नया एडिशन रेड विद ब्लैक रूफ और व्हाइट विद ब्लैक रूफ में उपलब्ध है।

व्हील से लेकर डेशबोर्ड तक सब ब्लैक
लीडरशिप एडिशन में कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे साथ ही स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में इसमें अपग्रेड फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें डुअल टोन कलर समेत ब्लैक अलॉय व्हील्स, रियर स्पॉइलर, साइड स्कर्ट्स और फ्रंट लिप दिए गए हैं। यह सभी क्रोम फिनिश के साथ आते हैं। इसके अलावा कार में कई जगह पर लीडरशिप एडिशन की ब्रांडिंग देखने को मिल जाएगी। इसके इंटीरियर में भी ब्लैक कलर का काफी इस्तेमाल किया गया है। इसमें ऑल ब्लैक डैशबोर्ड और कार की सीट्स पर ब्लैक कलर का काफी इस्तेमाल किया गया है।
नए एडिशन में 360 डिग्री कैमरा, ऑटो फोल्डिंग आउटर मिरर मिलेगा। हालांकि VX वर्जन में पहले से ही ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ऑउटर मिरर, पुडल लैंप्स, की-लेस एंट्री, पुश-स्टार्ट और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
VX वैरिएंट में बीएस6 कंप्लेंट 2.4 लीटर का फोर सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है, जो 150 पीएस का पावर और 348 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि इसमें 15 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।